राशिफल, 06 अप्रैल शनिवार: कन्या राशि वालों को मिलेगी सफलता, जानें अपनी किस्मत
सभी राशियों का हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. मिथुन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ और कर्क राशि वालों का दिन अच्छा है. इसके अलावा जानें आपकी राशि क्या कहती है?

आज का राशिफल: आज (06 अप्रैल, शनिवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. धनु राशि वालों का कैसा है दिन? मकर राशि वालों के रुके कामों का क्या होगा? कुंभ राशि वाले क्या रखें सावधानी? मीन राशि वालों को क्या करना है उपाय? अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि (Aries Horoscope)- दिन अच्छा है. घमंड ना करें. महत्वपूर्ण व्यक्ति मिल सकते है. मीठी रोटी बनाकर गौमाता को खिलाएं.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- समय अच्छा है. मेहनत से आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. थकान रहेगी. जल्दबाजी ना करें. सामाजिक निभाने की कोशिश करें. फलों का दान करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- भाग्य पक्ष ठीक है. सलाह-मशवरा करके निर्णय लें. वाहन ध्यान से चलाएं. पके हुए भोजन का दान करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- दिन अच्छा है. प्रसंशा मिलेगी. बाधाओं के बाद काम पूरे होंगे. घमंड ना करें. बहकावे में ना आएं. दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- दिन ज्यादा अच्छा नहीं है. सोच समझकर आगे बढ़ें. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. वाहन ध्यान से चलाएं. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)- दिन अच्छा है. आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. बहकावे में ना आएं. पके खाने का दान करें. खाने में अचार या चटनी जरूर हो.
तुला राशि (Libra Horoscope)- भागदौड़ का समय है. बाधाएं आएंगी. काम पूरे होंगे. नकारात्मकता से नुकसान होगा. झूठे वादे ना करें. प्रतिष्ठा का नुकसान हो सकता है. 5 फलों का दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- घर में कलह ना हो इसका ध्यान रखें. दोस्ती या साझेदारी में सावधानी रखें. वाहन का विशेष ख्याल रखें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- दिन अच्छा है. नया रिश्ता जुड़ सकता है. किसी की बात पर अंधविश्वास ना करें. किसी अनाज दान जरूरतमंद बुजुर्ग को जरूर करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- भाग्य पक्ष अच्छा है. मेहनत का लाभ मिलेगा. घर के बुजुर्ग की सेहत का ध्यान रखें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें. पीला या सफेद फूल शिव जी को अर्पित करें.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- परेशानियां होंगी. घमंड से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ऊं नारायणाय नमो नम: का जाप करें.
मीन राशि (Pisces Horoscope)- धन से जुड़े काम बाधाओं के बाद पूरे होंगे. जल्दबाजी ना करें. किसी की निंदा या क्रोध ना करें. संक्रमण होने पर विशेष ध्यान रखें. सूर्य को जल अर्पित करें.
यह भी पढ़ें-
PM MODI on ABP: 2019 में पूर्ण बहुमत की उम्मीद से लेकर राम मंदिर तक, पीएम मोदी के इंटरव्यू की बड़ी बातें मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, तालकटोरा स्टेडियम में विपक्षी नेताओं को संबोधित करेंगे सोनिया-राहुल न्याय योजनाः नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार पर EC नाराजः ऐसा बयान ना देने की सलाह दी देखें वीडियो- टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















