जन्मदिन राशिफल, 4 अगस्त: आज है जन्मदिन तो तरक्की के साथ होगा धन का लाभ
अगर 4 अगस्त (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आने वाला समय बेहतर है. तरक्की हो सकती है और लोगों का साथ मिलेगा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 4 अगस्त को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?
- आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं
- जमकर मेहनत करें
- दोस्तों से झगड़ा हो सकता है
- रिश्ते कमजोर हो सकते हैं
राशिफल, 4 अगस्त रविवार: मेष राशि वालों का दिन अच्छा है, जानें अपनी किस्मत
-कुल मिलाकर वक्त अच्छा है
- मंगलवार, शुक्रवार को दही का दान करें
- जल्दबाजी में खाना न खाएं और ना ही बोलें
-रोज एक कच्ची सब्जी दान करें
-तेज वाहन ना चलाएं
यह भी पढ़ें-
अमेरिका: टेक्सस के एक मॉल में फायरिंग में 20 की मौत, 3 संदिग्ध हिरासत में लिए गए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















