जन्मदिन राशिफल, 17 अगस्त: आज है जन्मदिन तो सफलता के नए रास्ते खुलेंगे, धन का लाभ होगा
अगर 17 अगस्त (शनिवार) को आपका जन्मदिन है तो आने वाला समय बेहतर है. तरक्की हो सकती है और लोगों का साथ मिलेगा. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 17 अगस्त को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?
- आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं
- मेहनत से आगे बढ़ें
- रुके काम आगे बढ़ेंगे
- सकारात्मक सुधार आएंगे
राशिफल, 17 अगस्त शनिवार: तुला राशि वालों के काम पूरे होंगे, जानें अपनी किस्मत
-दुख, कष्ट और असमंजस रहेगा
- घर, वाहन, विवाह, संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ होगा
-सफेद सूती धागा सात लपेटों देकर गले में पहनें
-दोषों को दूर करके आगे बढ़ें
-आपसे किसी को दुख न पहुंचे इसका ध्यान रखें
यह भी पढ़ें-
अरुण जेटली की अभी हालत गंभीर, हालचाल जानने कल एम्स गए राष्ट्रपति, अमित शाह और योगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















