एक्सप्लोरर
दो दिनों तक ज़िंदगी-मौत के बीच जूझने के बाद गई हंपबैक व्हेल की जान
1/5

ये तस्वीरें अर्जेंटीना के मार डे प्लाटा के समुद्र तट से आई हैं. पानी की धार में फंसकर एक हंपबैक व्हेल समुद्र के किनारे पर आ फंसी.
2/5

बाद में 11 अप्रैल को इसकी जान चली गई. आपको बता दें कि पानी की धार की चपेट में आकर हर साल लाखों समुद्री जीवों को अपनी जानें गंवानी पड़ती है.
3/5

घटना बीते नौ अप्रैल की है. शनिवार के दिन ये व्हेल जब समुद्र तट पर आ फंसी तब से इसे बचाने की पुरज़ोर कोशिश की गई.
4/5

नौ अप्रैल को तट पर फंसने वाली व्हेल को करीब डेढ़ दिनों तक जिंदा रखने की तमाम कोशिशें की गईं.
5/5

जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि वहां मौजूद स्वयंसेवकों ने हरसंभव प्रयास किया कि इसे बचाया जा सके.
Published at : 19 Apr 2018 10:42 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















