प्रणाली राठौड़ महज 26 साल की हैं और करोड़पति बन चुकी हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें उनकी कमाई

प्रणाली राठौड़ को पहचान बैरिस्टर बाबू शो से मिली

हिना और शिवांगी के बाद ये रिश्ता में लीड रोल प्रणाली को ऑफर हुआ और उन्होंने फटाफट हामी भर दी

ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरिए प्रणाली टीवी क्वीन बन चुकी हैं

रिपोर्ट कि मानें तो प्रणाली ये रिश्ता के लिए प्रति एपिसोड 60 हजार रुपए चार्ज करती हैं

प्रणाली इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं

रिपोर्ट कि मानें तो प्रणाली की नेटवर्थ करीब 1 करोड़ रुपए है

प्रणाली के पास लग्जरी कार भी है

इंस्टाग्राम पर प्रणाली के 1. 8 मिलियन फॉलोवर्स हैं

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी प्रणाली खूब कमाई करती हैं