दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंसी के फेज को एंजॉय कर रही हैं

दीपिका ने जबसे शोएब संग शादी की है तबसे उनके धर्म को लेकर विवाद होता रहता है

हाल ही में दीपिका को एक यूजर ने कहा कि आप अपना प्रोफाइल नेम बदलकर फैज़ा क्यों नहीं रखतीं

यूजर ने कहा कि आप किसी भी धर्म में शादी करो ये पूरी तरह से आपकी च्वॉइस है

दीपिका से यूजर ने कहा लेकिन उस धर्म के लिए पूरी तरह से डेडिकेटेड रहो

यूजर ने कहा कि दुनिया को जानने दो तुम्हारा नाम फैजा है दीपिका नहीं

ट्रोल्स का कहना है कि दीपिका हिंदू नाम है और आप हिंदू धर्म से ताल्लुक नहीं रखतीं अब

ट्रोल्स ने यहां तक भी कहा कि आप अपने बच्चे का भी हिंदू नाम नहीं रखोगी

ऐसे में आपने अपना नाम दीपिका क्यों रख रखा है

मालूम हो दीपिका ने शोएब संग शादी करने के लिए अपना धर्म बदला था