रुपाली गांगुली आज टीवी की बड़ी स्टार बन चुकी हैं, अनुपमा शो से उन्हें खास पहचान मिली है

लेकिन एक वक्त था जब रुपाली गांगुली ने इंडस्ट्री से क्विट करने का मन बना लिया था

अनुपमा स्टार ने खुद बताया कि एक दौर था जब उनके पास काम ही नहीं था

ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी, लेकिन तभी उनकी जिंदगी में अश्विन की एंट्री हुई

अश्विन ने रुपाली को अपने एक ऐड फिल्म में बतौर मॉडल कास्ट किया

इस दौरान उन्होंने रुपाली पर भरोसा जताया कि वह बेस्ट एक्ट्रेस हैं

उस दौरान रुपाली अपना दिल अश्विन को दे बैठी थीं

आज रुपाली अपनी सक्सेस का श्रेय अपने पति अश्विन को देती हैं

रुपाली ने बताया कि साल 2000 में उन्हें अश्विन से प्यार हो गया था

रुपाली आज कहती हैं कि वह अश्विन के बिना कुछ नहीं हैं