अनेरी वजानी क्या फिर से किसी शो में नजर आने वाली हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें

अनेरी को खतरों के खिलाड़ी 12 में देखा जा चुका है

ऐसे में फैंस अनेरी को एक बार फिर से रियलिटी शो में देखना चाहते हैं

अनेरी कहती हैं कि अब वो कोई भी रियलिटी शो नहीं करना चाहतीं

अनेरी कहती हैं कि अब ये उनसे नहीं हो पाएगा

अनेरी कहती हैं कि सेट पर उनके साथ उनकी मां और भाई ज्यादातर रहते हैं

ऐसे में अनेरी कहती हैं कि महीनों तक उन्हें छोड़कर कहां जाऊंगी

अनेरी ने ये भी कहा कि ऐसा नहीं है कि कभी नहीं का मतलब कभी नहीं

अनेरी ने बताया कि भगवान चाहेंगे तो चली जाऊंगी

अनेरी कहती हैं उन्हें पर्सनली रियलिटी शो से नफरत है