शिरीन सेवानी टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम है

फिलहाल वे ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रही हैं

शो में वे जसमीत का किरदार निभा रही हैं

शिरीन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं

शिरीन ने 2020 में पायलट उदयान सचान से की थी

शादी के तीन साल बाद अब वे मां बनने जा रही हैं

ईटाइम्स से बातचीत में शिरीन ने बताया कि वे अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं

शिरीन प्रेग्नेंसी में अपनी मनपसंद चीजें खा रही हैं और उन्हें छोले भटूरे बहुत पसंद है

शिरीन ने बताया कि वे डिलीवरी के बाद वर्क और बेबी को अच्छे से मैनेज करेंगी

उन्होंने कहा कि वे मदरहुड को लेकर बिल्कुल टेंशन में नहीं है