बिग बॉस अपने आखिरी पड़ाव पर है

28 जनवरी को
बिग बॉस का फिनाले होना है


उससे पहले वीकेंड का वॉर में अंकिता की सास का मुद्दा बिग बॉस के घर में उठा

दरअसल विक्की जैन की मां और ने बिग बॉस शो में आकर सनसनी फैला दी

अंकिता लोखंडे की सास लगातार अंकिता के खिलाफ बोल रही है

दरअसल इस हफ्ते करण जौहर वीकेंड का वॉर को हॉस्ट करते नजर आएंगे

इसमें वे अंकिता की सास को लेकर अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करते दिखेगें

अंकिता अपनी सास की बहुत इज्जत करती हैं और हमेशा उन्हें प्यार करती है

इसके बावजूद एक्ट्रेस की सास का उनके खिलाफ बोलना करण को पसंद नहीं आएगा

बिग बॉस के फैन पेज द खबरी ने बताया कि करण ये कहते हुए दिखेंगे कि जब अंकिता अपनी सास की इतनी इज्जत करती है तो विक्की की कितनी करती होगीं