एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा अपने परिवार के बारे में बात करेगी

वहीं शाह हाउस में पाखी की बदतमीजी देख वनराज उसे डांट लगाएगा

अनुज-श्रुति को अनुपमा से मिलने से रोकने के लिए आध्या कोशिश करेगी

रास्ते में अनुपमा को डांस करते तोषु की बेटी देख लेगी

परी के पास जाने पर अनुपमा को तोषु भी दिख जाएगा

जिसे वो आवाज लगाएगी लेकिन वो अपनी मां को देख कर मुंह फेर लेगा

तोषु को देख अनुपमा इमोशनल हो जाएगी और गलती से सारा खाना गिरा देगी

वहीं आध्या अनुज-श्रुति को रोकने के लिए पैनिक अटैक का नाटक करेगी

अनुज और श्रुति का बाहर जाने का प्लान कैंसिल हो जायेगा

लेकिन अनुज जोशी बेन का सच पता लगाने की ठान लेगा