अवनीत कौर महज 22 साल की हैं और पॉपुलैरिटी में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं

अवनीत छोटी सी उम्र में अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं

उन्होंने डांस रियलिटी शो से कंटेस्टेंट के रूप में शुरुआत की थी

उसके बाद अवनीत को कई टीवी शोज में देखा गया था

टीकू वेड्स शेरू से अवनीत फिल्मों में भी कदम रख चुकी हैं

हालांकि यहां तक पहुंचना अवनीत के लिए आसान नहीं था

इसके लिए अवनीत के पेरेंट्स ने लंबी दूरी तय की है , उनके पास रहने के लिए छत नहीं थी, उन्हें कई घर बदलने पड़े

अवनीत अपने पेरेंट्स के साथ बसों, ट्रेनों, स्कूटरों में घंटों यात्रा करती थीं

अवनीत ने कई जगह ऑडिशन दिया आज वो खुद को हीरोइन कह पाती हैं

रिपोर्ट कि मानें तो अवनीत की नेटवर्थ 7 करोड़ रुपए है