शीजान खान ने की दीपिका कक्कड़-फलक नाज की दोस्ती पर बात

एक्टर शीजान खान के लिए 2022 का दिसंबर महीना काफी मुश्किल भरा रहा

24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में एक्टर को अरेस्ट कर लिया गया था

तुनिषा के सुसाइड केस में शीजान को 70 दिन जेल में गुजारने पड़े

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि वो ऐसा वक्त था जब मैंने लोगों को बदलते देखा

लोग मुझे लेकर अलग-अलग कहानी बनाते थे

शीजान से पूछा गया कि उनकी बहन फलक नाज और दीपिका कक्कड़ अच्छे दोस्त थे

लेकिन जब उनके साथ ये सब हुआ तो दीपिका ने एक बार भी कॉल नहीं किया

ऐसे में क्या उन्हें बुरा नहीं लगा, जिसपर एक्टर ने कहा मुझे फर्क नहीं पहड़ता

शीजान ने कहा कि मैं उन्हें जानता भी नहीं कि वो मेरी बहन की दोस्त थीं

फलक और दीपिका की दोस्ती ससुराल सिमर का सेट पर हुई थी और तब मैं बहुत छोटा था

वहीं पहले फलक ने दीपिका से कहा था कि शोएब से शादी के बाद वो बदल गईं हैं

दोस्ती दोनों तरफ से होती है लेकिन उन्होंने आज तक एक कॉल तक करना जरुरी नहीं समझा