वीर सावरकर को कालापानी की सजा क्यों हुई थी?



1910 को सावरकर के खिलाफ वॉरंट जारी की गई और उनपर पांच आरोप लगाए गए



इसके बाद 13 मार्च 1910 को विक्टोरिया स्टेशन पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया



1 जुलाई, 1910 को सावरकर को लंदन से भारत लाकर अंग्रेजों के हवाले कर दिया गया



सावरकर पर सम्राट के खिलाफ युद्ध के लिए उकसाने और षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए गए



इसके अलावा उनपर आरोप था कि उन्होंने नासिक कलेक्टर जेक्सन की हत्या करवाई है



लंदन में 1908 में हथियार हासिल कर लंदन के सम्राट के खिलाफ युद्ध छेड़ने का भी उनपर आरोप था



गिरफ्तारी के बाद जुलाई, 1911 में सावरकर को अंडमान जेल ले जाया गया जिसे काला पानी भी कहा जाता था



अंडमान में कैदी के रूप में सावरकर का नाम दर्ज हुआ और उन्हें कालापानी की कोठरी अलॉट कराई गई



अंडमान से उन्हें यरवदा की जेल में शिफ्ट कर दिया जिसमें वे तीन साल रहे.