धरती के नीचे बहने वाली नदियों के नाम जानते हैं आप



दुनियाभर में कई नदियां बहती हैं



इनमें से कुछ नदियां ऐसी हैं जो जमीन के अंदर बहती हैं



आपको बताते हैं ऐसी नदियों के नाम जो अंडरग्राउंड बहते हैं



पहली नदी का नाम है पर्टो प्रिंसेसा नदी, ये नदी फिलीपींस देश में बसी हुई है



दूसरी नदी है रियो कैमू नदी है जो की पोर्टो रिको में स्थित है



रियो कैमू नदी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अंडरग्राउंड नदी है



इसके बाद सांता फे नदी है जो फ्लोरिडा देश में मौजूद है



इसके अलावा मिस्ट्री रिवर है जो की अमेरिका के इंडियाना में है



इसके अलावा लेबौइच नदी है जो की फ्रांस मे स्थित है