किन देशों में भारतीय रुपये की कीमत बहुत ज्यादा ?



दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय रुपये की कीमत ज्यादा है



ऐसे में देश के बाहर भारतीय रुपये खर्च करना फायदेमंद हो सकता है



आपको बताते हैं ऐसे देश के बारे में जहां भारतीय रुपये की कीमत ज्यादा है



इन देशों में पहला नाम सिएरा लियोन है जहां की अर्थव्यवस्था अभी खराब चल रही है



सिएरा लियोन में भारत का एक रुपया 238.32 रुपए के बराबर है



इसके अलावा इंडोनेशिया में भारत के 01 रुपया 190 रुपए के बराबर है



इसके बाद वियतनाम में भारतीय 1 रुपए की कीमत 300 रुपए है



इन सब देशों में कम पैसों में आसानी से घूमा जा सकता है



वियतनाम अपनी खूबसूरत प्राकृति और स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है