वीर सावरकर की पत्नी कौन थीं?



वीर सावरकर पर बनी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है



फिल्म में वीर सावरकर का किरदार एक्टर रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं



ऐसे में वीर सावरकर की पत्नी के बारे में आपको बताते हैं



वीर सावरकर की पत्नी का नाम यमुनाबाई था,वे अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी थीं



अमीर खानदान से आने वाली यमुनाबाई सावरकर परिवार में आते ही अच्छे से ढल गईं थीं



सावरकर के लंदन में संघर्ष करने के दौरान यमुनाबाई ने अपने बेटे को चेचक के कारण खो दिया था



सावरकर के ड़ोगरी जिले में काला पानी मे जाने के दौरान वो उनसे मिलने आईं थीं



तब सावरकर ने उंनसे कहा था कि तिनके-तीलियाँ बटोर कर बच्चों के पालन-पोषण को कर्तव्य कहते हैं तो ये काम तो पशु-पक्षी भी कर लेते हैं



जाते वक्त सावरकर ने यमुनाबाई को कहा था कि इस जन्म में ना मिले तो अगले जन्म ले मिलेंगे.