खूनी नदी जहां आत्माएं चीखती हैं और पानी छूते ही गायब हो जाता है इ्ंसान



दुनियाभर में ऐसी कई जगह हैं जो रहस्यों से भरी हुई हैं



आपको बताते हैं एक ऐसी ही रहस्यमयी जगह के बारे में जिसे खूनी नदी कहते हैं



ये खनी नदी रोहिणी जिले के पास पश्चिमी दिल्ली में स्थित है



लोग इस खूनी नदी के आसपास जाने से भी डरते हैं



लोगों के मुताबिक यहां रात के वक्त डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं



यह जगह देखने में काफी खूबसूरत है मगर लोग यहां आने से डरते हैं



कहा जाता है की इस खूनी नदी को कोई छू ले तो पानी उसे अपने अंदर खींच लेती है



यहां लोगों के मरने की कई घटनाएं घटती रहती हैं मगर आधिकारिक तौर पर इसे आत्महत्या मानते हैं



ऐसा माना जाता है कि यहां आत्माएं भटकती रहती हैं और रात को चीखती हैं