नेल पॉलिश को कांच की शीशी में क्यों रखते हैं ?



लडकियों को अपने नाखून को पेंट करने का शौक हमेशा से रहा है



इस वजह से बाजार में तरह तरह के नेल पॉलिश बिकते हैं



अक्सर हम ये देखते हैं कि नेल पॉलिश कांच की शीशी में ही मिलती है



क्या आपने सोचा है कि नेल पॉलिश को आम बॉटल में क्यों नहीं रख सकते हैं



दरअसल नेल पॉलिश में तरह तरह के केमिकल मिले होते हैं



ये केमिकल्स आम बॉटल के साथ रिएक्ट कर सकते हैं



कांच नॉन रिएक्टिव होते हैं जिससे केमिकल के रिऐक्ट होने का डर नहीं होता



यही वजह है कि नेल पॉलिश को कांच की शीशी में ही रखा जाता है



नेल पॉलिश को कांच की शीशी में रखना सबसे से सुरक्षित होता है