सीरियल किलर जेफरी डामर का जन्म साल 1960 में अमेरिका में हुआ



बचपन से जेफरी को जानवरों की हड्डियों को इकट्ठा करना पसंद था



धीरे-धीरे वो जानवरों को मारकर उसे नशे के रूप में लेने लगा



जेफरी को जब पता चला कि वह गे है तो उसने लड़कों के जिस्म के साथ खेलना शुरू कर दिया



18 साल की उम्र में जेफरी ने 19 साल के लड़के का रेप कर उसे मार दिया



जेफरी पहले लड़कों से दोस्ती करता फिर उन्हें शराब पिलाकर उनका जबरदस्ती रेप करता था



रेप के बाद लड़कों को मार देता और उनकी हड्डियां इकट्ठाकर उनका मांस उबाल कर खाता था



साल 1990 तक जेफरी 17 लड़कों को मार चुका था



जेफरी ने अब ट्रेसी एडवर्स नाम के लड़के को अपना निशाना बनाया लेकिन वह कैद से निकल गया



ट्रेसी एडवर्स ने पुलिस को जाकर जेफरी की हकीकत बता दी



साल 1992 में पुलिस ने जेफरी को गिरफ्तार कर उम्र कैद की सजा सुनाई