दावा है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने शासनकाल में कई मंदिर तोड़े और मस्जिद बनवाईं.



इन्हीं मस्जिदों में से एक वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद भी है



साल 1664 में औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ने की कोशिश की



मंदिर में मौजूद नागा साधुओं ने औरंगजेब को हराकर मंदिर को टूटने से बचा लिया



चार साल बाद यानी 1669 में औरंगजेब ने फिर से मंदिर पर हमला किया



मंदिर का बचाव करते हुए करीब 40 हजार नागा साधुओं ने औरंगजेब पर हमला किया



औरंगजेब इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ने में सफल रहा



औरंगजेब ने हिंदुओ की आस्था के खिलाफ जाकर ये हमला किया था



आज भी वाराणसी में मंदिर परिसर की जगह पर मस्जिद मौजूद है



वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का मामला इन दिनों कोर्ट में है