भारत में करीब तीन सदियों तक मुगलों ने शासन किया



मुगल साम्राज्य के आखिरी बादशाह थे बहादुर शाह जफर



बहादुर शाह जफर की पौत्रवधू सुल्ताना बेगम आज भी जिंदा है



सुल्ताना अपनी बेटियों के साथ कोलकाता की एक झुग्गी में रहती है



शाही विरासत के बावजूद भी सुल्ताना बेगम आम जिंदगी जी रही हैं



सुल्ताना बेगम के पति राजकुमार मिर्जा बेदरबख्त की साल 1980 में मृत्यु हो गई थी



तब से सुल्ताना बेगम गरीबी की जिंदगी और मात्र छह हजार पेंशन में गुजारा कर रही हैं



सुल्ताना के पति के परदादा बहादुर शाह जफर साल 1837 में सत्ता में आए



साल 1857 में भारतीयों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया



विद्रोह में बहादुर शाह जफर के कई बच्चों और पोतों की हत्या कर दी गई



माना जाता है कि बहादुर शाह के कुछ वंसज अमेरिका, भारत और पाकिस्तान में रहते हैं