माता हारी एक ऐसी महिला थी जिसने तेज दिमाग से 50 हजार लोगों की हत्या कर दी



माता हारी का असली नाम मार्गरेट गीरत्रुइदा था, जो एक जासूस थी



पहले विश्व युद्ध में माता हारी को फ्रांस का जासूस बनाया गया



माता हारी को जर्मनी के अधिकारियों से सूचना इकट्ठा करने का जिम्मा सौंपा गया



अपने अद्भुत नृत्य के जरिए माता हारी अधिकारियों से राज उगलवाया करती थी



जासूस मार्गरेट का सूचना देने का तरीका बिलकुल अलग था



माता हारी नृत्य करते समय नीचे से कपड़े उतारती थी तो इसका मतलब विपक्ष जमीनी हमला करने वाला है



अगर मार्गरेट सिर से कपड़ा उतारती तो इसका मतलब विपक्ष एयरफोर्स से हमला करेगा



माता हारी डबल एजेंट थी, वो जर्मनी और फ्रांस दोनों के लिए जासूसी कर रही थी



माता हारी का ये सच फ्रांस को पता चल गया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया



मार्गरेट पर आरोप लगा कि उनके कारण फ्रांस के 50 हजार सैनिकों की मौत हुई