हिंदू धर्म में भगवान शिव को प्रमुख देवता माना जाता है



भगवान शिव को देवों का देव यानी महादेव भी कहा जाता है



अक्सर लोग हर-हर महादेव बोलते समय दोनों हाथ ऊपर उठाते हैं



क्या आपने कभी सोचा है दोनों हाथ ऊपर उठा कर हर-हर महादेव क्यों बोला जाता है?



प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, दोनों हाथ ऊपर उठाने का मतलब शरणागति होता है



जब मन से लालच और अहंकार खत्म हो जाता है तब वह हाथ ऊपर करके शरणागति करता है



ठीक वैसे ही जैसे एक डकैत पुलिस के सामने हाथ उठाकर सरेंडर कर देता है



हिंदू धर्म में भगवान के सामने दोनों हाथ उठाकर उनका जयकारा लगाया जाता है



प्रेमानंद महाराज का आश्रम यूपी के वृन्दावन में है. वह सोशल मीडिया पर बहुत प्रसिद्ध हैं



महाराज के सत्संग सुनने और दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं