पाकिस्तान में किस जाति के लोग सबसे अधिक?



भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की कुल आबादी करीब 23 करोड़ है



इस 23 करोड़ की आबादी में अलग-अलग जाति के लोग हैं



पाकिस्तान में पंजाबी, पश्तून, सिंधी, साराकीस और मुहजिर जैसी अन्य जातियां भी हैं



देश में सबसे ज्यादा पंजाबी जाति के लोग रहते हैं जिनकी कुल आबादी 9 करोड़ है



पाकिस्तान में पाए जाने वाले पंजाबियों को बिरादरीस कहते हैं



देश में दूसरी सबसे बड़ी जाति पश्तून है और इन लोगों की आबादी 3 करोड़ है



पश्तून जाति के ज्यादातर लोग पाकिस्तान के सिंधु नदी के उत्तर-पश्चिम इलाके में रहते हैं



पाकिस्तान में तीसरी सबसे बड़ी जाति मुहजिर है



मुहजिर जाति के लोग मुख्य रूप से पाकिस्तान के कराची हैदराबाद में पाए जाते हैं