क्या पाकिस्तान अमीर देशों में सारे देशों को पीछे छोड़ देगा ?



ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कुछ आंकड़े यही कह रहे हैं



दरअसल वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है



रिपोर्ट में साल 2075 तक सारे देशों की अर्थव्यवय्था का हाल बताया है



आंकड़ों में बताया गया कि साल 2075 तक भारत अर्थव्यवस्था में दूसरे स्थान पर होगा



यानी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में भारत को दूसरा स्थान मिलने का अनुमान है



वहीं एक और आंकड़ा हैरान कर देने वाला है, जो पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है



रिपोर्ट के मुताबिक साल 2075 में पाक अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की लिस्ट में छठे नंबर पर होगा



मौजूदा समय में दाने दाने का मोहताज होने वाले पाकिस्तान का नाम हैरान कर देने वाला है



अनुमान है की 2075 तक पाकिस्तान की GDP 12.3 ट्रिलियन हो जाएगी



यानी पाकिस्तान इकोनॉमी के मामले में जापान, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों को पीछे छोड़ देगा