13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी सुरंग का पीएम ने किया उद्घाटन, चीन को लगेगी मिर्ची



शनिवार (9 मार्च) को अरुणाचल प्रदेश में बने सेला सुरंग का उद्घाटन किया गया



पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 में इसकी नींव रखी थी, इसके बाद आज उन्होंने उद्घाटन किया



इस सुरंग को तेजपुर से तवांग तक जोड़ने वाली सड़क पर बनाया गया है



सेला सुरंग को बनाने में 825 करोड़ रुपए का खर्चा आया है



अरुणाचल के पश्चिम कामेंग जिले में ये सुरंग 13 हजार फीट की उंचाई पर बनी है



ये सुरंग रणनीतिक रुप में भारतीए सेना के लिए फायदेमंद रहेगी



सेला सुरंग की मदद से चीनी सेना पर नजर रखना आसान हो जाएगा



सीमा सड़क संगठन द्बारा दो सुरंग और एक लिंक रोड बनाई गई है



पहली सुरंग 980 मीटर लंबी और दूसरी 1555 मीटर लंबी है



दोनो सुरंगो के बीच बनी लिंक रोड 1200 मीटर लंबी है