क्या पाकिस्तान में भी चलती है मैट्रो रेल?



पाकिस्तान में भारत जैसी ही मेट्रो लाइन बनी हुई है



राजधानी दिल्ली की तरह यहां भी लोगों के लिए मेट्रो लाइन की व्यवस्था है



यात्री मेट्रो में टोकन या कार्ड का इस्तमाल कर यात्रा करते हैं



पाक की राजधानी लाहौर में पूरी यात्रा 1.5 घंटे में हो जाती है



लाहौर में कुल 26 मेट्रो स्टेशन हैं



यहां ऑरेंज लाईन की हर स्टेशन का किराया 20-40 रुपए है



यहां के मेट्रो लाईन की स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है



भारत में दिल्ली मेट्रो की स्पीड 135 किमी प्रति घंटे है



पूरी दिल्ली कवर करने में 3 घंटे का वक्त लग जाता है