ज्यादातर हिंन्दू रात में ही शादी क्यों करते हैं, जानिए वजह



हिन्दू धर्म में शादी को बहुत पवित्र माना जाता है



हिन्दू धर्म में शादियां पूरे रिति रिवाज से की जाती है



कुंडली से लेकर शुभ मुहूर्त तक, हर चिज का बखूबी ध्यान रखा जाता है



हमने देखा है कि अक्सर शुभ कामों को करने का मुहूर्त होता है



इसके बावजूद शादियां सालों से रात में ही होने का रिवाज है



आपको बताते है कि हिंन्दू धर्म में शादिंया रात के समय ही क्यों हो होती हैं



दरअसल ज्योतिष ऐसा मानते हैं कि शादियां ध्रुव तारे के दिखने के समय होनी चाहिए



जो शादियां ध्रुव तारे को साक्षी मानकर की जाती हैं वे जन्मों तक नहीं टूट सकती



ध्रुव तारे रात के वक्त ही आसमान में बहुत साफ दिखाई देते हैं