दुनिया का नंबर 1 देश कौन सा है ?



यूएस न्यूज ऐंड वर्ल्ड ने दुनियाभर के सबसे बड़े देशों की लिस्ट जारी की है



यूएस न्यूज ऐंड वर्ल्ड एक अमेरिकी समाचार संस्थान है



सभी देशों का आंकलन कई क्षत्रों में किया गया है जैसे अर्थव्यवस्था, आबादी, आधुनिकता आदि



लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर कनाडा देश है. ये देश दुनिया का सबसे अच्छा देश माना गया है



दूसरे नंबर पर 99.1 अंको के साथ जापान रहा. उद्यमशीलता के क्षेत्र में इसे सबसे बड़ा माना गया है



तीसरे नंबर पर जर्मनी रहा जिसका स्कोर 98 था. तेजी से बदलाव होने में जर्मनी नंबर 4 पर रहा



इसके बाद चौथे नंबर पर स्विट्जरलैंड रहा. इस देश का स्कोर 97.3 रहा



इसके अलावा 96.6 के स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है



इस लिस्ट में 93.3 के स्कोर के साथ अमेरिका छठे नंबर पर रहा