भारत के अलावा कहां रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू ?



यूं तो हम जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा हिंन्दू रहते हैं



भारत के आलवा कई ऐसे देश हैं जहां बड़ी आबादी में हिंदू रहते हैं



आपको बताते हैं उन देशों के नाम जहां ज्यादा हिंन्दू हैं



सबसे पहला देश नेपाल है.यहा हिन्दुओं की आबादी 2.40 करोड़ है



इसके बाद बंगलादेश में 1.37 करोड़ हिंदू रहते हैं



इंडोनेशिया में कुल आबादी के में 48 लाख लोग हिंन्दू हैं



श्रीलंका की कुल आबादी 2.25 करोड़ है, यहां 30 लाख लोग हिंदू हैं



मलेशिया में कुल आबादी के 21 लाख लोग हिंदू धर्म को मानते हैं



इसके अलावा अमेरिका में 0.7% और ब्रिटेन में 1.7% हिंन्दू हैं