सऊदी अरब का असली नाम क्या है?



साउदी अरब को तो अभी लोग एक ही नाम से जानते हैं



क्या आपको पता है कि सऊदी अरब का असली नाम क्या था



सऊदी अरब का असली नाम 'अल-मुमालिकत-अल-अरबिया-अल-सऊदिया' है



दरअसल ये तब की बात है जब सऊदी अरब देश पर ब्रिटेन का शासन था



ब्रिटेन के कब्जा करने वाले राज्यों को हिजाज और नजद के नाम से जाना जाता था



तब अब्दुल अजीज बिन सऊद के शासन को मान्यता मिली थी



23 सितंबर 1932 को अब्दुल अजीज ने सऊदी अरब का नाम बदल दिया था



उन्होंने नाम बदलकर अल-मुमालिकत-अल-अरबिया-अल-सऊदिया रख दिया



अब्दुल अजीज बिन सऊद ने कम वक्त में ही अपने राज्य को इस्लामिक बना दिया था