सबसे ज्यादा मंदिर किस मुस्लिम देश में हैं ?



दुनिया में कई ऐसे मुस्लिम देश हैं जहां हिंन्दू मंदिर हैं



इनमें से कई मंदिर ऐसे हैं जो प्रसिद्ध मंदिर माने जाते हैं



ये मंदिर मुस्लिम देशों में भी स्थित हैं जहां के हिंन्दू वहां पूजा करते हैं



आपको बताते हैं ऐसे मंदिरों के नाम जो मुस्लिम देश में हैं



पाकिस्तान में कटासराज नामक मंदिर सातवीं सदी से स्थित है



इसके बाद मलेशिया के गोम्बाच में बातू गुफाओं में कई मंदिर हैं



बहरीन देश में शिव मंदिर और अय्यप्पा मंदिर मौजूद है



इसके अलावा अफगानिस्तान के काबूल में भी कई हिंन्दू मंदिर हैं



लेबनान देश के जैतुन में भी हिंन्दू मंदिर स्थित है, हालांकि वहां हिन्दुओं की संख्या बहुत कम है