इस देश में हिन्दुओं को नहीं सिर्फ ईसाइयों को मिलती है नागरिकता



किसी देश में कुछ साल रहने के बाद नागरिकता पाना आम बात है



आपको बताते हैं ऐसे देश के बारे में जहां की नागरिकता पाना मुश्किल है



इस देश का नाम वेटिकन सिटी है



वेटिकन सिटी एक छोटा सा देश है जो रोम की जमीन पर बसा हुआ है



वेटिकन सिटी देश की नागरिकता पाना बहुत मुश्किल है



जानकारी के मुताबिक यहां के आधे आबादी को ही नागरिकता हासिल है



यहां अगर किसी को नागरिकता मिलती भी है तो वो कुछ ही समय के लिए होती है



कानून के मुताबिक यहां के नागरिक केवल ईसाई धर्म के लोग ही हो सकते हैं



इस देश के नागरिक केवल रोमन कैथोलिक हैं