Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक UAE की करेंसी को दिरहम बोलते हैं



1 UAE दिरहम की वैल्यू भारतीय रुपये के मुकाबले 23.72 रुपये है



UAE की करेंसी दिरहम का कोड लैंग्वेज AED है



UAE की करेंसी को संयुक्त अरब अमीरात का केंद्रीय बैंक कंट्रोल करता है



Central Bank of the United Arab Emirates UAE की करेंसी को जारी करता है



भारत के मुकाबले UAE की करेंसी ज्यादा होने के कारण वहां कई लोग कमाने जाते हैं



अगर 1 लाख दिरहम को भारतीय करेंसी में बदला जाए तो इसकी कीमत 23 लाख के पार चली जाएगी



UAE की करेंसी की वैल्यू भारतीय रुपये के मुकाबले ज्यादा है. इस वजह से इंडियन करेंसी दिरहम के मुकाबले कमजोर है