अमेरिका रिसर्च सेंटर प्यू की रिपोर्ट के मुताबिक H-1B वीजा धारकों की सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की है



भारत H-1B वीजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण देश बन गया है



अमेरिका में अधिकांश H-1B कर्मियों का चयन होता है



2023 में H-1B कर्मियों में से लगभग 73 फीसदी भारत के थे



2023 के आंकड़ों के अनुसार H-1B के तहत स्वीकृत कर्मियों में भारत सबसे आगे रहा है



2010 से हर साल H-1B वीजा की अधिकांश स्वीकृतियां भारत में जन्मे कर्मियों को मिली हैं



चीन इस सूची में दूसरा स्थान पर है



2023 में H-1B कर्मियों में से लगभग 12 फीसदी चीन के थे