ब्रुनेई, एक छोटा लेकिन संपन्न मुस्लिम देश है



वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रुनेई की आधिकारिक मुद्रा ब्रुनेई डॉलर (B$‎) है



1 ब्रुनेई डॉलर की कीमत भारतीय रुपये के मुकाबले 64.19 रुपये के बराबर है



ब्रुनेई डॉलर की कीमत भारतीय रुपये से काफी अधिक है



ब्रुनेई का सबसे बड़ा नोट 1,000 डॉलर का है



1000 ब्रुनेई डॉलर की भारतीय मूल्य के हिसाब से कीमत लगभग 64,000 रुपये है



अगर भारत में ब्रुनेई का एक नोट लाया जाए तो उससे आप काफी कुछ खरीद सकते हैं



साल 2020 तक ब्रुनेई का सबसे बड़ा नोट 10,000 डॉलर का था



4.5 लाख की आबादी वाले ब्रुनेई की संपन्नता का मुख्य कारण यहां के तेल और गैस के भंडार हैं