मिडिल ईस्ट में स्थित कतर एक इस्लामिक देश है



वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक कतर करेंसी की कीमत भारत के 23.95 रुपये की बराबर होती है



कतर की करेंसी को कतरी रियाल कहते हैं



कतरी रियाल का मुद्रा कोड QAR है



अगर कोई कतर का आदमी भारत घूमने के लिए 1 लाख कतरी रियाल के साथ आता है तो उसकी कीमत 23 लाख 95 हजार हो जाएगी



अगर कोई भारत का आदमी कतर घूमने के लिए 1 लाख इंडियन करेंसी ले जाता है तो उसकी कीमत महज 4175 कतरी रियाल के बराबर हो जाएगी



कतरी रियाल को कतर सेंट्रल बैंक कंट्रोल करता है



कतर सेंट्रल बैंक ही कतरी रियाल को जारी करता है