वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की करेंसी को युक्रेनियाई रिव्निया कहते हैं



अगर कोई भारतीय 1 लाख रुपये लेकर यूक्रेन पहुंचता है तो वहां उसकी कीमत 47 हजार के करीब हो जाएगी



1 युक्रेनियाई रिव्निया की वैल्यू भारतीय रुपये में 2.11 के बराबर होती है



अगर कोई यूक्रेनी आदमी 1 लाख युक्रेनियाई रिव्निया लेकर भारत पहुंचता है तो यहां उसकी कीमत 2 लाख 11 हजार के करीब हो जाएगी



INR शब्द इस्तेमाल भारतीय करंसी को लिखने के लिए होता है. ठीक वैसे ही यूक्रेन की करंसी के लिए UAH शब्द इस्तेमाल होता है



यूक्रेन की करंसी युक्रेनियाई रिव्निया को नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन (NBU) कंट्रोल करता है



नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन (NBU) यूक्रेन की करंसी को जारी करने का काम करता है



एक Ukrainian Hryvnia 0.024 अमेरिकी डॉलर के बराबर है