अक्सर देशों में लड़कियों के मुकाबले लड़कों की आबादी ज्यादा होती है



लड़कों की आबादी ज्यादा होने के कारण अक्सर लड़के कुंवारे रह जाते हैं



धरती पर एक ऐसी जगह भी है जहां एक भी कुंवारा पुरुष नहीं है



ब्राजील का नोइवा दो कोरडेएरो गांव उनमें से एक है



गांव ब्राजील के पहाड़ी इलाके पर है, जहां 600 महिलाएं रहती हैं



600 महिलाओं में से ज्यादातर अविवाहित हैं, जिन्हें पुरुषों की तलाश है



गांव में घर से लेकर बाहर तक सभी काम महिलाएं करती है



इस गांव के सभी पुरुष नौकरी के लिए बाहर जा चुके हैं



जिस वजह से यहां की महिलाओं की शादी नहीं हो पा रही है



गांव की लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर शादी करने को भी तैयार हैं