आज भी पत्तों का ड्रेस पहनने वाले लोग कौन हैं ?



आज के दौर में लोग अलग-अलग ब्रैंड के कपड़े पहनने का शौक रखते हैं



ऐसो अगर हम कहें कि आज भी लोग पत्ते के कपड़े पहनते है तो आप यकीन नहीं करेंगे



आपको बताते हैं ऐसी जनजाति के बारे में जहां के लोग 21वीं सदी में भी पत्ते के कपड़े पहनते हैं



पहली जनजाति है कोमा जनजाति जो अफ्रीका के नाइजीरिया में बसी हुई हैं



शहर से बहुत दुर में इनका गांव बसा हुआ है, इनके नाम पर 17 गांव हैं



ये लोग जंगल और पहाड़ों में बिना कपड़ों के या पत्ते के कपड़े पहनकर घुमते हैं



ये लोग भोजन के लिए आज भी खेती या जानवरों का शिकार पर निर्भर हैं



दूसरी जनजाति है कंबारी जनजाति, ये लोग अपने शरीर का निचला भाग ही ढकते हैं



इसके अलावा जीबू जनजाति के लोग भी निर्वस्त्र रहते हैं. ये लोग तराबा राज्य में रहते हैं