इस साल के पहले सूर्य ग्रहण में दिखेंगे ये ग्रह, आसमान में दिखेगा अनोखा नजारा



इस साल का पहला सूर्य ग्रहण देखने का सबको इंतजार है



अप्रैल के महीने में साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है



नासा ने बताया कि यह ग्रहण मेक्सिको के प्रशांत तट पर दिखेगा



8 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर ग्रहण लगते देखा जा सकता है



नासा के मुताबिक इस साल का सूर्य ग्रहण कई मामलों में अनोखा हो सकता है



सूरज को चांद पूरी तरह से ढक लेगा, ऐसा होने पर दिन में अंधेरा हो जाएगा



ग्रहण की अनोखी बात यह है कि सौर्य मंड़ल के कई ग्रहों को धरती से देख पाएंगे



इनमें मुख्य रूप से 2 ग्रह बृहस्पति और शुक्र को देखा जा सकता है



ग्रहण अटलांटिक,उत्तरी अमेरिका,पश्चिमी यूरोप पेसिफिक,कनाडा और इंग्लैंड जैसे देशों में साफ दिखेगा