रेस्टोरेंट अक्सर कई तरह की सर्विस देने के पैसे लेते हैं



लेकिन एक रेस्टोरेंट ऐसा भी है जो ग्राहकों से धूप में बैठने के पैसे ले रहा है



रेस्टोरेंट दक्षिण स्पेन के सेविले शहर में मौजूद है



स्पेन में ठंड रहती है जिसके कारण लोग धूप में बैठना पसंद करते है



स्पेन में हर कोई धूप में बैठना चाहता है जिसका फायदा ये रेस्टोरेंट उठा रहा है



रेस्टोरेंट में पर्यटकों से धूप में बैठने के 8.50 यूरो यानि करीब 897 रुपये लिए जाते है



पर्यटकों से पैसे लेने के कारण लोग इस रेस्टोरेंट को गंदा रिव्यू दे रहें है



हैरानी की बात ये है कि रेस्टोरेंट के लोग पर्यटकों को पहले धूप में बैठने के चार्ज के बारे में नहीं बताते हैं



फिर बाद में पर्यटकों से बिल के साथ धूप में बैठने के भी पैसे लेते हैं



वहीं रेस्टोरेंट का कहना है कि उन्होंने इस प्रीमियम सर्विस के बारे में साफतौर पर लिखा है