पाकिस्तान का वह हिंदू मंदिर जहां मुस्लिम भी करते हैं पूजा



विभाजन के बाद वहां बसे कई मंदिरों को तोड़ दिया गया



पाकिस्तान में अभी भी कुछ ऐसे हिंन्दू मंदिर बचे हैं जो प्रसिद्ध हैं



आपको बताते हैं ऐसे प्रसिद्ध मंदिर के बारे में जहां मुस्लिम भी मत्था टेकते हैं



हिंगुल नदी के किनारे बसा यह मंदिर हिंगलाज माता के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है



पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित यह मंदिर माता के 51 शक्तिपीठों में से एक है



मंदिर का इतिहास यह है यहा माता सीता का सर आकर गिरा था



यह मंदिर हिंन्दुओं के लिए शक्तिपीठ तो मुसलमानों के लिए नानी पीर की जगह है



कहा जाता है की मुसलमान भी इस मंदिर के हिंगला देवी की पूजा करते हैं



इस्लाम धर्म के लोग इस मंदिर की हिंगलाज माता को नानी मानते हैं