रमजान में ज्यादातर मुसलमान हज के लिए सऊदी अरब के मक्का शहर जाते हैं



इसी को देखते हुए सऊदी अरब की एयरलाइन ने सीटिंग कैपेसिटी बढ़ा दी है



सऊदी अरब की फ्लाईनास एयरलाइन ने सीटिंग कैपेसिटी बढ़ाई है



सीटिंग कैपेसिटी के बढ़ने से लोगों को सऊदी अरब जाने में आसानी होगी



भारतीय मुसलमानों को भी हज पर जाने में लाभ मिलेगा



एयरलाइन ने 25 फीसदी तक सिटिंग कैपेसिटी को बढ़ाया है



अब एयरलाइन के पास कुल 1.2 मिलियन सीट हो गई है



एयरलाइन ने नया जहाज खरीदने में 8.5 बिलियन डॉलर खर्च किए है



एयरलाइन एक हफ्ते में 70 जगहों पर 1500 से ज्यादा फ्लाइट उड़ाती है



फ्लाईनास एयरलाइन अपनी सस्ती टिक्ट के लिए जानी जाती है