अकबर भारत के महान सम्राटों में से एक था



मुगल बादशाह अकबर का जन्म पाकिस्तान के उमरकोट में हुआ था



अकबर के अलावा यहां लोक कथाओं के किरदार उमर मारवी का भी जन्म हुआ था



आइए जानते हैं जहां अकबर का जन्म हुआ वहां हिंदू ज्यादा है या मुसलमान



उमरकोट की कुल जनसंख्या10 लाख 37 हजार है



उमरकोट जिले में हिंदू आबादी बहुसंख्यक है



उमरकोट की कुल आबादी में से 52 प्रतिशत लोग हिंदू है



पाकिस्तान के कराची शहर से उमरकोट की दूरी करीब 325 किमी है



उमरकोट के बाद पाकिस्तान के थार जिले में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी है



उमरकोट जिले में एक प्राचीन शिव मंदिर भी स्थित है