एक नदी ऐसी है जिसका पानी हमेशा उबलता रहता है



दक्षिण अमेरिका की ये नदी पेरू में मौजूद है जो 24 घंटे उबलते रहती है



सात किलोमीटर लंबी ये नदी बॉयलिंग रिवर के नाम से मशहूर है



नदी के उबलने के पीछे किसी ज्वालामुखी का हाथ नहीं है



प्राकृतिक रूप से पानी के गर्म होने के कारण वैज्ञानिक इसे थर्मल रिवर भी कहते है



साल 2011 में इस नदी की खोज वैज्ञानिक आंद्रे रूजो ने की थी



प्राचीन में लोग इस नदी को shanay-timpishka के नाम से जानते थे



shanay-timpishka का मतलब ऐसा पानी होता है जो सूरज की गर्मी से उबलता है



नदी के पानी का तापमान 90 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है



पानी इतना गर्म होता है कि अगर कोई जानवर इसमें गिरे तो उसकी वहीं मौत हो जाएगी