मुगल साम्राज्य से पहले भारत पर किसने शासन किया था?



मुगलों ने भारत पर 200 सालों तक राज किया



मुगलों से पहले, भारत पर हिंदू और मुस्लिम दोनों राजाओं ने राज किया था



इन राजाओं ने देश के अधिकतर हिस्सों पर कई सालों तक राज किया



हिंन्दू राजाओं में महाराजा कृष्णदेव और राणा सांगा जैसे राजाओं का राज था



सन 1526 में काबुल के अफगान शासक मोहम्मद बाबर दिल्ली आए थे



बाबर ने लोदी राजवंश द्वारा शासित दिल्ली सल्तनत पर कब्जा कर लिया



इसके बाद भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना हुई



सन 1707 में भारत के सारे हिस्सों में मुगल साम्राज्य फैल गया था



17वीं सदी के अंत से लेकर 19वीं सदी के मध्य तक मुगलों ने भारत पर शासन किया