टीवी, फ्रिज, टेलीफोन का हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं



क्या आपने कभी सोचा है कि टीवी फ्रिज, टेलीफोन, एटीएम आखिर बनाया किसने



दिल्ली से भी छोटे इस देश ने हर वो चीज का निर्माण किया जो हम आए दिन इस्तेमाल करते हैं



इस देश का नाम है स्कॉटलैंड जिसकी कुल आबादी 54 लाख है



नए अविष्कार करने के लिए देश को अब तक 16 नोबल प्राइज मिल चुके हैं



स्कॉटलैंड के लोग काम के प्रति काफी जुनूनी होते हैं इसलिए इन्हें सनकी भी कहा जाता है



सर्जरी के दौरन दर्द से बचने के लिए पेनिसिलिन दवा भी इसी देश के वैज्ञानिक ने बनाई थी



साइकिल को पहली बार तैयार करने वाला देश भी स्कॉटलैंड था



इतना ही नहीं अर्थशास्त्र को एक अलग विषय की पहचान भी स्कॉटलैंड ने दिलाई



अर्थशास्त्र पर अच्छी पकड़ होने के कारण देश को इकोनॉमी का शेर कहा जाता है