होली का त्योहार भारत के अलावा दुनिया के कई और देशों में भी मनाया जाता है.



रंगों के इस पर्व की धूम नेपाल, फिजी, अफ्रीका और अमेरिका में भी देखने को मिलती है.



इनके अलावा दुनिया के कई मुस्लिम देश भी होली का त्योहार मनाते हैं.



ऐसे मुस्लिम देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंडोनेशिया शामिल हैं.



पाकिस्तान भारत का पड़ोसी होने के साथ मुस्लिम देश है, जहां होली बड़े ही उत्साह से मनाई जाती है.



पाकिस्तान के कराची और लाहौर में होली के दौरान यंगस्टर्स बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.



वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो वहां होली को दोल पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.



बांग्लादेश में भी भारत की तरह लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई देते हैं.



इंडोनेशिया में 87 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं लेकिन वहां होली का त्योहार मनाया जाता है.



होली के त्योहार को इंडोनेशिया में प्रोह्यों नाम से जाना जाता है.



इंडोनेशिया के लोग इस दिन रंग खेलते हैं, डांस करते हैं और ल क हैं.